शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी चढ़ा तारबाहर पुलिस के हत्थे
फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लगातार किया शोषण
धमकी देकर पीड़िता से 1,50,000 रुपये अपने खाते में जमा कराए
आरोपी को पुणे, महाराष्ट्र से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया
आरोपी का नाम: शुभम भापकर
पिता का नाम: बाबन भापकर
उम्र: 26 वर्ष
निवासी: अहमदनगर, पुणे, महाराष्ट्र
मामले का संक्षिप्त विवरण:
पीड़िता ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी शुभम भापकर से पहचान हुई थी। आरोपी ने पीड़िता से मोबाइल नंबर लेकर, मैसेज के माध्यम से दोस्ती बढ़ाई और उसे शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया। वहां आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घटना का फोटो तथा वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी ने फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से पैसे की मांग की। आरोपी ने पीड़िता से अलग-अलग किस्तों में लगभग 1,50,000 रुपये अपने खाते में जमा कराए।
विवेचना और गिरफ्तारी:
पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा ने अधिकारियों को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का लोकेशन पुणे, अहमदनगर में पाया गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में एक टीम पुणे रवाना की गई। वहां टीम ने आरोपी को एक होटल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने शारीरिक शोषण और पैसे मांगने की घटनाओं को स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका:
उप निरीक्षक संजीव ठाकुर, आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी, और राहुल राजपूत की विशेष भूमिका रही।

Author: Deepak Mittal
