रायपुर: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादलों में अनियमितता के आरोप को लेकर शासन के खिलाफ बयान देने वाले तहसीलदार एवं कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष नीलमणि दुबे को निलंबित कर दिया गया है।
शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कड़ा कदम उठाया है। शासन ने बताया कि दुबे द्वारा बिना अनुमति शासन के खिलाफ बयान देना छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के नियमों का उल्लंघन है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अपने अध्यक्ष के निलंबन के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अन्य सदस्य क्या रुख अपनाते हैं।

Author: Deepak Mittal
