भारतीय टीम जल्द ही टेस्ट के लिए फिर से मैदान में उतरने जा रही है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। इस बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान इस सीरीज के लिए कर दिया है।
टीम में एक बार फिर से ऋषभ पंत की वापसी हो गई है। हालांकि स्क्वड में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल के ही पास रहेगी। ऋषभ पंत को फिर से उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
Author: Deepak Mittal









