लखनपुर विकासखंड के गुमगरा खुर्द बरती पारा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते को शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ अमानवीय तरीके से मारने पीटने करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी को शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। इसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता जांच के लिए स्कूल पहुंचे।
जांच के दौरान शिक्षक को नशे की हालत में पाया गया और शिक्षक द्वारा अमानवीय तरीके से बच्चों से मारने पीटने की बातें भी सामने आई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उदयपुर नियत किया गया है, जहां उन्हें जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।
