ताजा खबर
ईपीएफओ सदस्यों को बड़ी राहत : अब भविष्य निधि खाते से निकाल सकेंगे 100 प्रतिशत राशि मुंगेली भाजपा में मंडल मीडिया प्रभारियों की बैठक संपन्न: मोदी सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश सरगांव क्षेत्र में भारी बारिश का कहर: धान फसलें बर्बाद, किसानों की उम्मीदें धूल में मिलीं.. BIG BREAKING: बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से RPF ने बरामद किए 3.37 करोड़ के सोना-चांदी के जेवर — नागपुर मंडल की बड़ी कार्रवाई! झारखंड विधायक जनार्दन पासवान ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से की सौजन्य भेंट — शहरी विकास की नई दिशा पर हुई गहन चर्चा ‘सुशासन संवाद’ में गूंजा डिजिटल बदलाव का मंत्र — CM विष्णुदेव साय बोले, “नवाचार जनता के जीवन को सरल बनाने का माध्यम बने

पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

घरघोड़ा थाने से प्रधान आरक्षक अरविन्द पटनायक, आरक्षक उधव पटेल, हरीश पटेल शामिल हुए

गंभीर मामलों, शिकायत, सीसीटीएनएस, ई-साक्ष्य और वारंट-समन तामिली की हुई समीक्षा

शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत में गत माह अपराध अनावरण और क्राइम डिटेक्शन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार सुखा नशा, मादक पदार्थों तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और जिन थाना प्रभारियों की कार्यवाही में कमी पाई गई, उन्हें सुधार लाने और अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और नशे की चपेट में आए नवयुवक व नाबालिगों को नशामुक्ति केंद्र भेजने के निर्देश दिए।

साथ ही घूमंतू प्रवृत्ति के युवकों द्वारा इजेक्शन, साल्वेंट गोंद आदि के दुरुपयोग पर कार्रवाई करने और ड्रग एवं औषधि विभाग के साथ मिलकर बिना डॉक्टर पर्ची दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर सख्त कार्यवाही करने को कहा। आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर उन्होंने शांति समिति की बैठक आयोजित करने, पंडालों की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी बढाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

साइबर पोर्टल, ई-साक्ष्य और सीसीटीएनएस कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी पोर्टलों को अद्यतन रखने को कहा। वारंट-समन तामिली और कर्मचारियों की पेशी में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। गंभीर मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रोत्साहन देने की बात कही।

लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कर विवेचना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। एसपी ने थाना प्रभारियों को नागरिकों और आगंतुकों से शालीन व्यवहार रखने, अधिनस्त कर्मचारियों पर नियंत्रण बनाए रखने और अनुशासन कायम रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों को समय-समय पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से बैठकें करनी चाहिए तथा समाज में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित कर उनकी सहभागिता बढ़ानी चाहिए।

क्राइम मीटिंग में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, आरआई अमित सिंह सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।सम्मानित पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, एएसआई शशिदेव भोई, जयराम सिदार, नरसिंह नाथ यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक रोशन एक्का, कमलेश यादव, सुरेंद्र यादव, पुष्पेंद्र सिदार, पुरुषोत्तम सिदार, साविल चंद्रा, डमरू धर पटेल, राजेंद्र राठिया, अश्वनी कुमार सिदार, कोमल तिवारी, बोधराम सिदार, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल, उधो पटेल तथा महिला आरक्षक देवकुमारी भारते, प्रतीक्षा मिंज और सुमन राठिया शामिल रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment