दीपक मित्तल प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
बालोद। जिले में संचालित शासकीय योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गन्ना उत्पादन, कुपोषण मुक्ति, मादक पदार्थों की रोकथाम, जल जीवन मिशन सहित अन्य प्राथमिक योजनाओं पर गहन चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
गन्ना उत्पादन में वृद्धि का लक्ष्य
बैठक में गन्ने की बुवाई को बढ़ाकर 3,000 हेक्टेयर तक ले जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही करकाभाट स्थित शक्कर फैक्ट्री में किसान सदन के निर्माण की बात कही गई, जिससे किसानों को योजनाओं और संसाधनों की बेहतर जानकारी मिल सके।
कुपोषण मुक्ति में जनसहभागिता पर बल
जिले में कुपोषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा गया कि हर कुपोषित बच्चे के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारियों और अधिकारियों को आगे आकर गोद लेकर पौष्टिक आहार की व्यवस्था करनी चाहिए। इस कार्य के लिए सहयोग राशि एकत्र करने का सुझाव भी दिया गया।

नशे के विरुद्ध सख्त रुख
जिले में जुआ, सट्टा, शराब, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को मादक पदार्थों की आपूर्ति में संलिप्त पाए जाने पर दवा दुकानदारों और कुरियर संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया।
प्रमुख विभागों की समीक्षा और निर्देश
बैठक में जल जीवन मिशन, शिक्षा, रोजगार, खाद्य, आदिवासी विकास, परिवहन, वन विभाग, जल संसाधन समेत अन्य विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं को समयसीमा में पूर्ण करते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।
राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर ज़ोर
लंबित राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि राजस्व सेवा से जुड़े सभी अधिकारी गंभीरता से जनहित में कार्य करें।
अग्निवीर भर्ती की तैयारी पर संतोष
सेना भर्ती और अग्निवीर योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की सराहना की गई। पूर्व सैनिकों की मदद से प्रशिक्षण जारी रखने की बात कही गई।
सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की सराहना
बैठक में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की सराहना की गई। जल जतन अभियान, सघन वृक्षारोपण और कुपोषण उन्मूलन जैसे कार्यों को सकारात्मक रूप से रेखांकित किया गया।
बैठक में संजारी बालोद व गुण्डरदेही के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने कार्यों की प्रगति प्रस्तुत की।
