थार में अचानक लगी आग, दीपावली की रौनक में हादसे से मचा हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। शहर के अग्रसेन चौक पर शुक्रवार की शाम दीपावली की रौनक के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार युवकों ने जैसे-तैसे बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था। हादसे के चलते चौक पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा और लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार जैसे ही अग्रसेन चौक से आगे बढ़ी, तभी इंजन से धुआं उठने लगा। कुछ ही सेकंड में आग भड़क उठी और पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई। आसपास मौजूद लोग घबराकर दूर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को घेरकर ट्रैफिक डायवर्ट कराया और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment