बस्तर संभाग के छात्रवास के विद्यार्थियों ने कांकेर जिला प्रशासन को घेर लिया है। कलेक्ट्रेट के सामने सैकड़ों विद्यार्थी छह घंटे से धरने पर बैठे हैं और कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े हैं। कलेक्टर नहीं आने पर पूरी रात कलेक्ट्रेट गेट के सामने धरने पर बैठे रहने का आह्वान कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट के सामने चूल्हा जलाकर खाना बना रहे हैं और रात को सोने के लिए टेंट और कंबल भी जुगाड़ रहे हैं। छात्रवास में सहायक संचालक द्वारा छात्रों को मारपीट करने से छात्र नाराज है। उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
विद्यार्थियों का दावा है कि कांकेर जिले में आदिवासी विभाग की एक सहायक संचालक ने पीएमटी छात्रवास में रह रहे छात्रों को मारपीट और जातिगत गाली गलौज की है। कलेक्टर को भी शिकायत की गई, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, इससे छात्रवास के बच्चे आक्रोशित होकर आज सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए।
लापरवाही से छात्रावास ताला जड़ने की चेतावनी
PMT छात्रवास के अध्यक्ष राकेश दर्रो ने कहा कि कांकेर के PMT छात्रवास में एक सहायक संचालक ने सात से आठ विद्यार्थियों को मार डाला। यह भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर प्रशासन सहायक संचालक को नहीं हटाता, तो हम PMT छात्रावास में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही, 350 क्विंटल धान जप्त….