दल्लीराजहरा में पुलिस का सख्त संदेश , मॉडिफाइड बुलेट पर ₹5,900 का चालान; अगली बार होगी सीधी जब्ती!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा। बालोद जिला पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक, राजहरा चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में राजहरा थाना निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे कड़े यातायात अभियान ने आज प्रभावशाली कार्रवाई कर शहरवासियों को सख्त चेतावनी दे दी है। बीएसपी अस्पताल के पास पकड़ी गई मॉडिफाइड बुलेट सवार हिमांशु सिंह के विरुद्ध धारा 182 (के) 4, 119(2)/177, 108(2)/177, 50/2 177mv एक्ट के तहत ₹5,900 का चालान काटा गया।

दल्लीराजहरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शासन के सख्त निर्देशों के अनुपालन में मॉडिफाइड साइलेंसर, कान-फाड़ू आवाज और खतरनाक रफ्तार वाले वाहनों पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू की जा रही है। शहर के कई इलाकों से मिलती शिकायतों के बाद यह अभियान तेज किया गया है और जरूरत पड़ी तो बिना किसी चेतावनी के अगली कार्रवाई में वाहनों की सीधी जब्ती भी की जाएगी।

दल्लीराजहरा थाना निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय ने बताया कि यह केवल एक शुरुआत है  उन पर भी नज़र रखी जा रही है जिनके खिलाफ बार-बार शिकायतें आ रही हैं। पुलिस ने दोटूक कहा है: नियम तोड़ोगे तो सजा पाओगे

पहले चालान, फिर अगर सुधार नहीं हुआ तो कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

यह कार्रवाई शहर की सार्वजनिक सुरक्षा और शांति के लिए अहम कदम है। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है और वाहन चालकों को तुरंत अपने वाहन मानक के अनुरूप कर देने की चेतावनी दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment