दुनियाभर के करोड़ों Gmail यूजर्स के लिए गूगल नया फीचर रोल आउट कर रहा है। यूजर्स अब अपने @gmail.com वाले अड्रेस को बदल पाएंगे।
गूगल इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा है ताकि यूजर्स को ई-मेल अड्रेस बदलने में दिक्कत न हो। अगर, आपको अपने मौजूदा ई-मेल अड्रेस की जगह पर्सनलाइज्ड ई-मेल अड्रेस चाहिए तो आप इसे बदल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए गूगल ने कुछ शर्तें रखी हैं
अगर कोई यूजर थर्ड पार्टी वाले ई-मेल अड्रेस के साथ गूगल अकाउंट बनाता है तो वो अपना जीमेल अड्रेस बदल पाएंगे। हालांकि, जिन यूजर्स के पास @gmail.com वाला ई-मेल अड्रेस है वो अपना अड्रेस चेंज नहीं कर पाएंगे। यानी अगर आपके ई-मेल अड्रेस के आखिर में @gmail.com है तो उसे नहीं बदला जा सकता है।
गूगल के सपोर्ट पेज पर फिलहाल ई-मेल अड्रेस बदलने का ऑप्शन नहीं है। हालांकि, गूगल इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट कर रहा है। गूगल के ई-मेल अड्रेस बदलने वाला पोस्ट टेलीग्राम पर एक गूगल पिक्सल हब ग्रुप पेज ने पहली बार स्पॉट किया है।
गूगल ने बताया कि गूगल अकाउंट के साथ लिंक ई-मेल अड्रेस यानी जिसके जरिए आप गूगल अकाउंट में लॉग-इन करते हैं उसे बदला जा सकता है। आप अपने @gmail.com वाले ई-मेल अड्रेस को @gmail.com वाले ई-मेल से बदल सकते हैं। यानी ई-मेल अड्रेस का यूजरनेम बदला जा सकता है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8129382
Total views : 8134887