मेघालय में पति की हत्या की गुत्थी सुलझी: पत्नी सोनम रघुवंशी ने दी थी सुपारी! 17 दिनों बाद गाजीपुर से बरामद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Ghazipur Nerws: मेघालय में 2 जून को लापता हुए नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। 17 दिन की तलाश के बाद पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से बरामद कर लिया गया है।

ढाबे से मिली सोनम, वन स्टॉप सेंटर में रखा गया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सोनम गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे में मिली। इसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका चेकअप और प्राथमिक इलाज कराया गया। फिर उसे सुरक्षा के लिहाज से वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।

राजा की मौत, सोनम गायब… मामला बना रहस्य आपको बता दें कि सोनम और राजा शादी के बाद घूमने के लिए मेघालय गए थे, लेकिन वहां दोनों अचानक लापता हो गए। कुछ दिन बाद पुलिस को राजा रघुवंशी की लाश एक झरने के पास मिली, जबकि सोनम का कुछ पता नहीं चला। घटनास्थल के पास से सोनम की खून से सनी जैकेट भी बरामद की गई थी। राजा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि शिलॉन्ग के होटल वालों और कुछ स्थानीय लोगों ने राजा और सोनम के साथ कुछ गलत किया है।

सोनम पर ही हत्या की सुपारी देने का आरोप अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस के डीजीपी ने बताया है कि सोनम रघुवंशी ही अपने पति राजा की हत्या में शामिल थी। उसने ही राजा को मारने की सुपारी दी थी। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोनम के बारे में बताया जा रहा है कि उसने खुद सरेंडर किया है और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

अब पुलिस कर रही है गहराई से जांच पुलिस की कोशिश है कि सोनम से पूरी सच्चाई पता चले कि वह मेघालय से गाजीपुर तक कैसे पहुंची? राजा की हत्या कब और कैसे की गई? इसके पीछे मकसद क्या था? जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है, इस रहस्यमय हत्याकांड से जुड़े कई बड़े राज सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment