शिमला: लगातार बर्फबारी के चलते जिला शिमला में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते तीन दिनों से जिले के 789 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं, जिसके कारण सैकड़ों गांव अंधेरे के साए में हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों के मोबाइल फोन की बैटरी भी खत्म हो गई है और कई इलाकों में संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
बिजली गुल होने का सबसे ज्यादा असर विद्यार्थियों पर पड़ रहा है। आगामी 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं, लेकिन बिजली न होने के कारण छात्र-छात्राएं पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। अभिभावकों की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है।
आंकड़ों के अनुसार रोहड़ू क्षेत्र में सबसे अधिक 206 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके अलावा चौपाल में 200, कोटखाई में 100, ठियोग में 85, कुपवी में 89, रामपुर में 69, जुब्बल में 26, सुन्नी में 6 और डोडरा-क्वार क्षेत्र में 5 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं।
हालांकि बिजली बोर्ड के कर्मचारी हालात सामान्य करने के लिए जुटे हुए हैं और देर रात 12 बजे तक मरम्मत कार्य किया जा रहा है, लेकिन जगह-जगह तारें टूटने और ट्रांसफार्मरों पर पेड़ गिरने से बिजली बहाल करने में लगातार दिक्कतें आ रही हैं।
बर्फबारी का असर यातायात पर भी पड़ा है। जिले में 234 मुख्य सड़कें बंद हैं, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। कई इलाकों में लोगों को शहरों तक पहुंचने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ रहा है। कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों, आशा वर्करों और अन्य फील्ड स्टाफ को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां तक कि रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं लाने के लिए भी लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर बाजार पहुंचना पड़ रहा है। बर्फबारी के बाद शिमला जिले में हालात लगातार चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं और लोग जल्द राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148153
Total views : 8164193