स्मृति मंधाना ने जड़ा 11वां ODI शतक, रचा इतिहास; जानिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाली Top 5 क्रिकेटर्स

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार, 11 मई को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में शतक ठोका. भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका खिताबी भिड़ंत में स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली.

इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 15 चौके जड़े.

स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाली दुनिया की तीसरी महिला प्लेयर बन गई हैं. उन्होंने 102 पारियों में 11 शतक जड़े हैं. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय महिला प्लेयर भी हैं.

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 103 मैचों में 15 शतक जड़े हैं.

दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की सुज़ी बेट्स हैं, उन्होंने 171 मैचों में कुल 13 शतक लगाए हैं. उन्होंने 37 अर्धशतक जड़े हैं.

तीसरे नंबर पर स्मृति मंधाना आ गई हैं, पहले इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट इस पोजीशन पर थी जो अब चौथे नंबर पर खिसक गई हैं. उन्होंने 127 मैचों की 117 पारियों में कुल 10 शतक जड़े हैं.

सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाली पांचवी महिला प्लेयर हेली मैथ्यूज हैं, जिन्होंने 95 मैचों में 9 शतक जड़े हैं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *