भुवनेश्वर। ओडिशा के राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा 9-सीटर चार्टर्ड विमान शनिवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान इंडिया वन एयर का था, जो उड़ान भरने के महज 10–15 किलोमीटर बाद जालदा के पास हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
विमान में पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे, जिनमें चार यात्री और दो क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे में सभी छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, विमान में कैप्टन नवीन कड़ंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव बतौर पायलट सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन तेजी से नीचे आ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन टीमों को मौके पर भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी सहयोग किया। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के कमांड सेंटर ने राहत एवं बचाव कार्यों का समन्वय किया।
बताया जा रहा है कि विमान को दोपहर 1:15 बजे राउरकेला में उतरना था, लेकिन उससे पहले ही दुर्घटना हो गई। फिलहाल विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। संबंधित एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी।
इस घटना के बाद क्षेत्रीय उड़ानों में विमानन सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231