श्री राधा-कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : तीन दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्ण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- सरगांव स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में 15 मई से 17 मई 2025 तक श्री राधा-कृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धा, भक्ति और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की अनुपम छवि प्रस्तुत करेगा। आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है।

समारोह का शुभारंभ 15 मई को प्रातः 8:30 बजे मोहभट्ठा तालाब से कलश यात्रा के साथ होगा। इस यात्रा में सरगांव, मोहभट्ठा एवं सांवा ग्राम की महिलाएं एवं बालिकाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगी। कलश यात्रा मंदिर परिसर तक पहुंचेगी, जिसके पश्चात गणेश पंचांग पूजन तथा जलधिवास की रस्म संपन्न होगी। वातावरण में मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत गूंजेगा।

द्वितीय दिवस 16 मई को “अन्नादिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन अपराह्न 3:30 बजे से भगवान राधाकृष्ण की सुसज्जित रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गाजे-बाजे और भक्ति संगीत के साथ नगर भ्रमण कराया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होगें।नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर परिसर में परंपरागत विधि से शहस्त्रछिद्र स्नान का आयोजन होगा।

समारोह के तृतीय दिवस दिनांक 17 मई 2025 शनिवार को हवन पूजन एवं न्यास प्रतिष्ठा की पावन विधि संपन्न होगी। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित किया जाएगा।
शाम को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका ओजस्वी आरू साहू की भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें वे अपनी भक्ति रस से भरी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर करेंगी।

इस धार्मिक आयोजन में प्रदेश के कई विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति की संभावना है, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ेगी। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
श्री राधा-कृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा का यह आयोजन आस्था, परंपरा और जनसामान्य की सहभागिता का अद्भुत संगम होगा। यह धार्मिक पर्व न केवल धार्मिक चेतना को जागृत करेगा, बल्कि सामाजिक समरसता को भी नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *