शांति समिति की बैठक में एएसपी राकेश खाखा ने कहा सभी पंडालों में रात के वक्त दो-दो वाॅलेंटियर मौजूद रहें
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम जिले के जावरा में 44 स्थानों पर होगी श्री गणेश की स्थापना, पंडालों में महिलाओं के लिए दर्शन व्यवस्था अलग से करें इस बार नगर में 44 स्थानों पर श्री गणेशजी की स्थापना होगी। पिछले साल ये संख्या 35 थी, जो इस बार बढ़कर 44 हो गई है। इनमें से तीन स्थानों रामबाग परिसर, चौपाटी गांधी उद्यान और मालीपुरा में बड़े स्तर पर 10 दिनी श्री गणेशोत्सव मनाया जाएगा। श्री गणेशोत्सव के साथ ही डोल ग्यारस, अनंत चतुदर्शी भी आगामी त्योहारों में शामिल है। पंडालों में महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयास करें कि बैरिकेडिंग करके उनकी अलग पंक्ति बनाएं। अलग व्यवस्था से श्रद्धालुओं को दर्शन में सुविधा होगी और पंडाल स्थल पर तमाम व्यवस्थाएं भी सुचारू बनी रहेगी।
यह बात एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी युवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नगरपालिका सभागृह में हुई शांति समिति की बैठक में कही। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि आयोजन स्थलों पर वॉलेंटियर को व्यवस्था सौंपने तथा रात के वक्त कम से कम दो-दो वॉलेंटियर पंडाल में ही रुके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में आवारा मवेशी, कुत्तों को पकड़ने, सड़कों के गड्ढे भरकर उन्हें रिपेयर करने को लेकर भी नागरिकों ने अपनी बात रखी। नगरपालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने आश्वस्त किया कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। ईद मिलादुन्नबी भी आने वाली है। ऐसे में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने निर्देश दिए कि ईद मिलादुन्नबी की लाइटिंग इतनी ऊंचाई पर करें कि डोल ग्यारस और अनंत चतुदर्शी के झूले निकलें तो दिक्कत नहीं हो। ये लाइटिंग 22 से 24 फीट ऊंचाई पर होना चाहिए। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में रस्सी बम पटाखे फोड़ने वाली लोहे की गन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें।
बैठक से पहले ही साध लिया, इसलिए शांतिपूर्ण रहा माहौल
इस बार बैठक की खास बात ये रही कि हर बार की तरह ज्यादा हंगामा नहीं हुआ। चर्चा है कि बैठक से पहले ही संबंधित जिम्मेदारों ने थाना प्रभारी से कहकर हंगामा करने वाले संभावित लोगों को चिन्हित कर लिया था और उन्हें पहले से फोन लगवा दिए थे ताकि वे अपनी बात शांतिपूर्वक रखें और मामला उलझे नहीं। नपा के जिम्मेदारों की ये ट्रिक काम भी कर गई और बैठक के पहले ही संबंधित को साधने से पूरी बैठक में माहौल शांतिपूर्ण रहा। हर बार देखने में आता है कि खराब सड़कों, आवारा मवेशी, कुत्तों व सफाई से लेकर नपा से जुड़ी अन्य समस्याओं के मुद्दे पर खूब हंगामा होता है। जो लोग नपा पर यूं अपनी भड़ास नहीं निकाल पाते है वे सभी शांति समिति की बैठक में जरूर निकालते है। इस बार ऐसा ज्यादा कुछ नहीं हुआ। पार्षद प्रतिनिधि राजेश धाकड़ ने जरूर मामला उठाना शुरू किया था लेकिन थाना प्रभारी जादौन उन्हें भी साइड में ले गए और समझाइश देकर ले आए। फिर बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।

Author: Deepak Mittal
