रायपुर। शिवसेना द्वारा गौमाता की सुरक्षा के उद्देश्य से महा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत शुक्रवार को शिवसेना प्रदेश कार्यालय, रायपुर में की गई। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के करकमलों से अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शिवसेना के प्रमुख पदाधिकारी सहित बालोद जिले से शकुंतला देवांगन,चेतन साहू उपस्थित रहे।
शिवसेना प्रदेश सचिव शंकर चैनानी ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में एक लाख हस्ताक्षर एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान का उद्देश्य गौहत्या पर पूर्ण रोक लगाना, गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को राजसात करना, गौहत्या करने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराना, गांव-गांव स्थित गौठानों को गौशाला का दर्जा देकर घुमंतू पशुओं को सुरक्षित रखना, और कलेक्टर दर पर प्रत्येक गौशाला में दो गौ सेवकों की नियुक्ति कराना है।

इस अवसर पर भारतीय कामगार सेना के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पांडे, किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष सन्नी देशमुख, और अन्य पदाधिकारी जैसे शोभा शंकर त्रिपाठी, कमल सोनी, दिनेश ताम्रकार, शिवराम केसरवानी और मनीष तिवारी उपस्थित रहे।
चैनानी ने आगे बताया कि पहले चरण में दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, चौकी, मोहला-मानपुर, खैरागढ़, छुईखदान, दुर्ग, कबीरधाम, बालोद और बेमेतरा जिलों में अभियान चलाया जा रहा है।
बालोद जिले में भी महा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जहां शिवसेना के पदाधिकारी हर्ष शर्मा, चंदन सोनकर, चेतन लाल साहू, संदीप कुमार साहू, शकुन्तला देवांगन, अनिल सिंह राजपूत, डेविड सोनी, अधिवक्ता बालमुकुंद अग्रवाल और कुमार सिंह हिरवानी गांव-गांव जाकर अभियान चला रहे हैं, जिसे जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
