यूपी: अलीगढ़ में स्पा–मसाज सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शहर के समद रोड स्थित मंगलम कॉम्पलेक्स में रविवार रात पुलिस ने छापा मारकर दो स्पा सेंटरों से सात युवतियों, संचालक, स्टाफ और ग्राहकों समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियां दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल की रहने वाली बताई जा रही हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार लंबे समय से शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर मंगलम कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर स्थित क्लासिक स्पा और द्वितीय तल पर स्थित क्लाउड-7 स्पा-मसाज सेंटर में एक साथ छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान सीओ तृतीय सर्वम सिंह, एसीएम दिग्विजय सिंह और सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सात युवतियों को मौके से पकड़ा, वहीं क्लाउड-7 स्पा के संचालक पार्टनर संजय और एक रिसेप्शनिस्ट को भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पांच ग्राहकों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि क्लासिक स्पा का एक कर्मचारी मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों स्पा सेंटरों में छोटे-छोटे कमरे बने हुए थे, जिनमें बेड लगे थे और मसाज टेबल जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी। रिसेप्शन पर पहले एंट्री फीस ली जाती थी, उसके बाद अंदर “सुविधा शुल्क” के नाम पर अलग रकम वसूली जाती थी। रजिस्टर में कई ऐसे लोगों के नाम भी मिले हैं, जो नियमित रूप से यहां आते थे।
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई युवतियों में एक पश्चिम बंगाल, एक नेपाल, दो कानपुर और तीन दिल्ली की रहने वाली हैं, जिन्हें प्रतिमाह वेतन पर दिल्ली से यहां बुलाया जाता था। प्रथम तल के स्पा सेंटर का संचालक मथुरा निवासी अभिषेक बताया जा रहा है, जबकि दूसरे सेंटर का संचालक पार्टनर संजय है। दोनों के कुछ साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228