पेट की गंभीर चोट ने बढ़ाई टेंशन, न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो सकते हैं तिलक वर्मा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंबई: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को करारा झटका लगा है। एशिया कप 2025 फाइनल के हीरो और नंबर-3 के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें पेट में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उनका खेलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है।

 अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में करानी पड़ी सर्जरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2026 के दौरान राजकोट में थे। बुधवार सुबह नाश्ते के बाद उन्हें तेज पेट दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि हुई, जिसके लिए सर्जरी करनी पड़ी।
BCCI से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रिकवरी में 3 से 4 हफ्ते का समय लग सकता है, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी T20I सीरीज से उनका बाहर होना लगभग तय है।

 21 जनवरी से शुरू होनी है अहम T20 सीरीज

टीम इंडिया 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में होगा। यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चिंता बन गई है और उनके रिप्लेसमेंट की तलाश शुरू हो सकती है।

 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं? सबसे बड़ा सवाल

हालांकि राहत की बात यह है कि तिलक वर्मा की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि वे 7 फरवरी से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप 2026 तक फिट हो सकते हैं। भारत को टूर्नामेंट का पहला मैच USA के खिलाफ ओपनिंग डे पर खेलना है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क है।

 अब नजरें BCCI की आधिकारिक घोषणा पर

फिलहाल तिलक वर्मा की वापसी और रिकवरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जल्द ही इस पर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है।
👉 सवाल सिर्फ एक है—
क्या तिलक वर्मा समय पर फिट होकर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की उम्मीद बन पाएंगे, या ये चोट भारत की प्लानिंग बिगाड़ देगी?

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment