सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बलिया खेड़ी गांव में एक विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। करीब 30 वर्षीय महिला और उसके 6 व 4 साल के दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना को लेकर मायके और ससुराल पक्ष के आरोप–प्रत्यारोप सामने आए हैं, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान मनीता के रूप में हुई है, जो थाना जनकपुर क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर की निवासी थी। उसकी बड़ी बेटी नित्य (6 वर्ष) और बेटा कार्तिकेय (4 वर्ष) भी इस हादसे में जान गंवा बैठे। परिजनों के अनुसार, घटना वाले दिन मनीता ने अपने पति को फोन कर बताया था कि घर में ससुर, जेठ और जेठानी के साथ झगड़ा हो रहा है। पति ने शाम को आकर बात करने की बात कही, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही मनीता और दोनों बच्चों की हालत बिगड़ चुकी थी।
मायके पक्ष का आरोप है कि मनीता के साथ लंबे समय से घरेलू हिंसा हो रही थी। मृतका ने घटना के दिन अपने मायके फोन कर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है। कुछ घंटों बाद ससुराल पक्ष ने मायके वालों को फोन कर अस्पताल बुलाया। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक मनीता की मौत हो चुकी थी, जबकि दोनों बच्चे गंभीर हालत में थे। कुछ ही देर में 6 वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया और रात करीब 11 बजे 4 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई।
डॉक्टरों के अनुसार, मामला जहरीला पदार्थ सेवन करने का प्रतीत होता है। हालांकि, मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है। मृतका के भाई जसवीर का कहना है कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती थी, क्योंकि उसके दो छोटे बच्चे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि समय पर मदद मिलती तो तीनों की जान बच सकती थी। मृतका के चाचा धर्मवीर ने भी ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी विवाद होते रहे थे और कई बार गांव वालों ने समझौता कराया, लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
वहीं, ससुराल पक्ष का दावा है कि महिला ने खुद जहर खाया, जिसे मायके वालों ने सिरे से खारिज कर दिया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल नहीं पहुंचे और फरार हो गए, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।
इस मामले में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि डायल 112 के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची थी, लेकिन तब तक महिला और दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच हर पहलू से की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142091
Total views : 8154664