सौगातो भरा रहा सेंदरी समाधान शिविर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


जनप्रतिनिधि और कलेक्टर ने 8959आवेदनों किया निराकरण आमजन की उपस्थिति भी रही शानदार

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर/सुशासन तिहार के तहत आज बिल्हा ब्लॉक के सेंदरी में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, कलेक्टर संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, सरपंच राजेश धु्रव, मनीष कौशिक, अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उत्साह से शामिल हुए।

शिविर में सुशासन तिहार के तहत 8982 आवेदन मिले थे जिनमें से 8959 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। शिविर में 13 ग्राम पंचायतों सेंदरी, सेमरताल, जलसो, भरारी, पेन्डरवा, नवगंवा, गतौरी, गोंदईया, लोफंदी, कछार, रमतला, बैमा एवं नगोई के ग्रामीण शामिल हुए।


शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में आपके द्वारा दिए गए आवेदनों पर का त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका निराकरण किया जा रहा है। पहले चरण में जिन्होंने अपनी मांग और शिकायत के संबंध में आवेनद नहीं दिया हो वे शिविर में मौके पर ही आवेदन दे सकते हैं।

उन्होेंने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने जल संरक्षण और गांवों में हरियाली के लिए बढ़-चढ़कर पौध रोपण करने की अपील की। शिविर में सीईओ जिला पंचायत द्वारा आवेदनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव पाण्डेय द्वारा किया गया।


शिविर में श्रम विभाग द्वारा सेंदरी निवासी आंचल विजय एवं लोफंदी निवासी देवानंद देवांगन को श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदान किया गया। सेमरताल निवासी लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आशा सूर्यवंशी, सरिता सूर्यवंशी एवं जलसो निवासी पलक वर्मा, सबल सिंह गोंड, दिलीप कुमार यादव एवं रानी वर्मा को राशन कार्ड प्रदान किया गया। शिविर में गोंदईया निवासी दशरथ केंवट, समारू केंवट एवं रमतला निवासी प्रहलाद साहू को मछली जाल एवं 12 लिटर मछली चारा प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समाधान शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को आवास की चाबी प्रदान की गई । शिविर में कृषि विभाग, मछली पालन विभाग, श्रम विभाग, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को लाभान्वित कर योजनाओं की जानकारी दी गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *