अश्लील ऑर्केस्ट्रा डांस मामले में SDM तुलसीदास निलंबित, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अश्लील डांस के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम तुलसीदास मरकाम को निलंबित कर दिया गया है। कमिश्नर महादेव कावरे ने यह कार्रवाई करते हुए कहा कि एसडीएम ने नियमों के विरुद्ध कार्यक्रम की अनुमति दी और स्वयं कार्यक्रम में मौजूद रहकर अश्लीलता को बढ़ावा दिया।

जांच में सामने आया कि ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान डांसर्स द्वारा अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच पर मर्यादा का उल्लंघन करते हुए आपत्तिजनक हरकतें की गईं, जिससे सार्वजनिक शालीनता प्रभावित हुई। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम तुलसीदास मरकाम और कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे।

आरोप है कि एसडीएम न केवल कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे, बल्कि डांसर्स पर पैसे लुटाने और वीडियो बनाने जैसी गतिविधियों में भी शामिल रहे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर्य ने भी कड़ी कार्रवाई की है।

ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के साथ अनुचित व्यवहार और मर्यादा भंग करने के आरोप में देवभोग थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान और आरक्षक जय कंसारी को निलंबित कर दिया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment