निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोदवाबानी के सरपंच प्रतिनिधि मंजीत रात्रे ने जिला कलेक्टर कुंदन कुमार से मुलाकात कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोदवाबानी से मुढ़िया जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह सड़क वर्तमान में स्वीकृत है, लेकिन ठेकेदार द्वारा इसे उखाड़कर गड्ढों से भर दिया गया है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

मंजीत रात्रे ने आगे कहा कि पिछले दो से तीन महीनों से संबंधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को इस समस्या से अवगत कराया गया है और बार-बार निवेदन किया गया है। अधिकारियों ने बरसात से पहले काम पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सड़क की स्थिति बेहद खराब है, जिसमें गड्ढे और पानी भराव की समस्या बनी हुई है।

इससे न केवल दैनिक आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। विशेष रूप से, ग्राम पंचायत कोदवाबानी के स्कूल में आने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार और अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं, ताकि सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके। रात्रे ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले दो-तीन महीनों में इंजीनियर, एसडीओ और जिला अधिकारियों सहित ठेकेदार को बार-बार सूचित किया गया, लेकिन वे केवल टालमटोल करते रहे और समस्या पर ध्यान नहीं दिया। कलेक्टर से इस मुद्दे का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है।


Author: Deepak Mittal
