रायपुर, 16 अक्टूबर 2025।
मुंगेली जिले के पीएमश्री बी.आर. साव शासकीय हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आज का नज़ारा कुछ अलग ही था — 73 बेटियाँ नई चमचमाती साइकिलों के साथ मुस्कुरा रही थीं। ‘सरस्वती साइकिल वितरण योजना’ के तहत इन छात्राओं को शिक्षा की नई दिशा देने के लिए यह साइकिलें वितरित की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “अब साइकिल से शिक्षा की राह और भी आसान बनेगी। सरकार की मंशा है कि कोई भी विद्यार्थी दूरी या संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे।”
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रोहित शुक्ला और अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए इस समारोह में विद्यालय परिसर बेटियों की खुशी से झूम उठा। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों की मौजूदगी में छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
सरकार की यह पहल न केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में सहूलियत देगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को नई रफ्तार भी देगी। अब यह साइकिलें केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि हर बेटी के सपनों की सवारी बन चुकी हैं।

Author: Deepak Mittal
