निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली–चार माह पूर्व कोसाबाड़ी गांव से रहस्यमय तरीके से लापता हुई मासूम लाली के मामले में न्याय मिलने के बाद जिले में संतोष और विश्वास का वातावरण बना है। इस गंभीर और संवेदनशील मामले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं एसडीओपी मयंक तिवारी के कुशल नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम ने रात-दिन मेहनत कर सच्चाई को उजागर किया।
सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी एवं अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की टीम ने एसपी भोजराम पटेल और उनकी टीम को ससम्मान बधाई दी और स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही एसपी पटेल के जन्मदिवस की अवसर पर शुभकामनाएँ भी दी गईं।
टीम की ओर से बताया गया कि जब यह घटना घटी, तो सभी स्तब्ध रह गए थे। गाँव से माँ पर ही संदेह की उंगलियाँ उठ रही थीं। हमलोग भी कोसाबाड़ी पहुँचे और कई घंटों तक घटनास्थल पर मौजूद रहे ।
बाद में जब पुलिस अधीक्षक पटेल से बातचीत हुई, तो उन्होंने बताया कि इस केस में उन्होंने केवल कानून से नहीं, बल्कि दिल और दिमाग दोनों से काम लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि निर्दोष को कोई सजा न मिले। यदि किसी निर्दोष माँ को दोषी ठहरा दिया जाता, तो समाज में उसका जीना दूभर हो जाता। यही सोचकर उन्होंने इस मामले को गहराई से जाँचा और न्याय दिलाया।
एसपी भोजराम पटेल की न्यायप्रियता, धार्मिक प्रवृत्ति और संवेदनशीलता ने सभी को प्रभावित किया। उनकी इस भावना और कर्तव्यनिष्ठा के लिए समाज ने उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की ओर से स्वतंत्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष, मंजुला शर्मा, प्रदेश महासचिव, कल्पना मिश्रा, सचिव आराधना तिवारी, रीतू तिवारी, निधि पौराणिक, सोमी पाण्डेय और भी लोग मौजूद रहे। समाज ने एक स्वर में पुलिस प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और विश्वास जताया कि ऐसे ही सजग नेतृत्व में जिले में न्याय और शांति का वातावरण बना रहेगा।
