रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी में मामूली विवाद ने एक बार फिर जानलेवा रूप ले लिया। बुढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर गली में रविवार देर रात सराफा कारीगर सूजन सरकार (35) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह मूलतः पश्चिम बंगाल के हावड़ा का निवासी था और रायपुर में सराफा व्यवसाय में कारीगरी कर रहा था।
सड़क पर टकराव, और झगड़ा बना हत्या की वजह
घटना रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच हुई, जब सूजन सरकार और आरोपी दीपक लोहार उर्फ गप्पू (22) के बीच रास्ते में गाड़ी टकराने को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर आरोपी ने अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
CCTV फुटेज से खुला राज, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को घटना स्थल के पास CCTV फुटेज से सुराग मिला, जिससे आरोपी की पहचान हुई। कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 103 BNS के तहत अपराध क्रमांक 112/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
सूजन सरकार: एक मेहनतकश मजदूर की दर्दनाक मौत
मृतक सूजन सरकार, थाना बाली, जिला हावड़ा (प. बंगाल) का रहने वाला था और रायपुर में लंबे समय से सराफा कारीगर के रूप में काम कर रहा था। वह स्थानीय लोगों में शांत और परिश्रमी के रूप में जाना जाता था।
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस अधिकारी घटना को आपसी कहासुनी का परिणाम मान रहे हैं, लेकिन हत्या पूर्व नियोजित थी या नहीं, इसकी जांच अभी जारी है। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
