निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और गिरते भूजल स्तर के बीच जल संकट गांव गांव में गहराता जा रहा है। ऐसे में जल संरक्षण के साथ साथ गांवों में पानी मुहैया कराना महत्वपूर्ण कदम है।
इसी तारतम्य में मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत चंद्रखुरी में उपसरपंच सुभाष दास द्वारा ग्राम की जल समस्या के निराकरण करने हेतु महती आवश्यकता महसूस करते हुए स्वयं की राशि से गांव में पानी का नया टैंकर प्रदान किया गया है। जिसे गांव के लालू प्रसाद द्वारा स्वयं के ट्रैक्टर से ले जाकर गली मोहल्लों में पानी की व्यवस्था की जा रही है।

ग्रामवासियों द्वारा उपसरपंच सुभाष दास व लालू प्रसाद द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा की जा रही है।
ज्ञात हो कि सुभाष दास छत्तीसगढ़ पुलिस से डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुए है। प्रशासनिक सेवा देने के पस्चात उन्होंने ग्रामहित व सामाजिक सेवा के मद्देनजर गांव से चुनाव लड़ा गया जंहा पंच पद पे भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद उन्हें उपसरपंच पद पे जीत हासिल हुई।
उन्होंने कहा कि देश की सेवा के बाद अब वे गांव की हर समस्या के निराकरण करने सेवा करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध है।
