14 दिसंबर को हुए मतदान में 48% वोटिंग, 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नतीजे आज सामने आएंगे। बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यभर के 153 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 8 बजे से मतपत्रों की गिनती की प्रक्रिया जारी है।
14 दिसंबर को हुए इन चुनावों में राज्य की 22 जिला परिषदों के 347 क्षेत्रों और 153 पंचायत समितियों के 2,838 क्षेत्रों के लिए मतदान कराया गया था। इस चुनाव में करीब 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 9,000 से अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सभी प्रमुख दल मैदान में
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने पार्टी चिन्हों पर चुनाव लड़ा है। नतीजों को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी दलों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।
धांधली के आरोप, सियासी तापमान बढ़ा
विपक्षी दल कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने मतदान के दिन यानी 14 दिसंबर को “खुलेआम धांधली” के आरोप लगाए थे। दोनों दलों का आरोप है कि सत्तारूढ़ आप सरकार ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया।
इसके अलावा, कांग्रेस और शिअद ने मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोका गया और कई जगहों पर नामांकन खारिज कराए गए।
नतीजों पर टिकी निगाहें
मतगणना के चलते राज्य के कई इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराई जा रही है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में किस दल को बढ़त मिलती है और ग्रामीण राजनीति में किसका दबदबा कायम रहता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8125381
Total views : 8128686