गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर के दो जांबाज़ आरक्षक सम्मानित, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया प्रशस्ति पत्र

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने और अपराधियों के खिलाफ निर्भीक कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बिलासपुर जिला पुलिस बल के आरक्षक आशीष राठौर और बीरेंद्र राजपूत को उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

दोनों आरक्षकों ने आवास योजना के नाम पर आम नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। इस कार्रवाई से न केवल पीड़ितों को न्याय मिला, बल्कि समाज में सक्रिय ठगों के खिलाफ कड़ा संदेश भी गया।

इसके साथ ही रात्रि गश्त के दौरान चोरी कर लौट रहे एक शातिर चोर को साहसपूर्वक दौड़ाकर पकड़ने में भी दोनों आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगद राशि बरामद की गई, जिससे एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ।

आरक्षक आशीष राठौर और बीरेंद्र राजपूत ने क्षेत्र में सक्रिय गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी जैसी घटनाओं में शामिल आरोपियों को भी समय रहते गिरफ्तार किया। उनकी सतर्कता और तत्परता से कई गंभीर अपराधों को होने से पहले ही रोका जा सका।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कर्मठ और साहसी पुलिसकर्मी प्रदेश की कानून व्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने दोनों आरक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों को अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक बताया।

गणतंत्र दिवस समारोह में मिला यह सम्मान न केवल आरक्षक आशीष राठौर और बीरेंद्र राजपूत के लिए गर्व का क्षण रहा, बल्कि इससे पूरे बिलासपुर जिला पुलिस बल का मनोबल भी और अधिक मजबूत हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment