जन चौपाल में गूंजा विकास का संकल्प

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डी पी मिश्रा
ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग नवभारत टाइम्स 24*7

दंतेवाड़ा जिले के विकास खंड कटेकल्याण में शुक्रवार को जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महामंत्री धीरेंद्र प्रताप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, पिंटूराम और कटेकल्याण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण टेकाम की उपस्थिति रही।

जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें और अपने जीवन को बेहतर बनाएं। साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक समय पर पहुँचना चाहिए।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत कटेकल्याण के अंतर्गत आने वाले 12 ग्राम पंचायतों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। विधायक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है, इससे न केवल स्वास्थ्य सुधरता है बल्कि अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुण भी विकसित होते हैं।

जनसंपर्क निधि से अस्वस्थ ग्रामीणों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विधायक निधि से पेयजल सुविधा हेतु पानी टैंकर भी वितरित किए गए।इस अवसर पर भाजपा के अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *