दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस के 33 अधिकारियों और कर्मियों को उनकी असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया है। इन सम्मानों में 14 वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए दो राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 17 पदक शामिल हैं।
इन वीरता पुरस्कारों में से कई दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा अंजाम दिए गए साहसिक आतंकवाद विरोधी और गैंग विरोधी अभियानों के लिए प्रदान किए गए हैं, जिनमें पुलिसकर्मियों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों और शार्पशूटरों का सामना करते हुए अपनी जान जोखिम में डाली।
ऐसा ही एक बड़ा ऑपरेशन 4 जनवरी 2024 को किया गया, जब दिल्ली पुलिस को प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के A++ श्रेणी के आतंकवादी जावेद अहमद मट्टू उर्फ इरशाद अहमद मल्ला उर्फ एहसान की दिल्ली में मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली। 11 आतंकी मामलों में वांछित और 10 लाख रुपये से अधिक के इनामी इस आतंकवादी को DND फ्लाईओवर के पास हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करते समय घेर लिया गया। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रमोद सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में SI राजीव कुमार और SI शिबू आरएस सहित टीम ने जाल बिछाया। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एडिशनल CP कुशवाहा की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी। हालांकि, पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए आतंकवादी को काबू कर लिया। मौके से 9 एमएम पिस्तौल, जिंदा कारतूस, चली हुई गोलियां और फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की कार बरामद की गई।
इसी तरह 26 नवंबर 2023 को कनाडा स्थित नामित आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अक्षरधाम मंदिर के पास दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर अमित नारा के नेतृत्व वाली टीम पर भारी गोलीबारी हुई, जिसमें इंस्पेक्टर नारा और ASI उधम सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हुआ और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक जिंदा हथगोला, पिस्तौल, रिवॉल्वर और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया।
11-12 अक्टूबर 2023 की रात सराय काले खान के पास रिंग रोड पर एक अन्य हाई-रिस्क ऑपरेशन में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसी नेटवर्क से जुड़े दो शार्पशूटरों को पकड़ा। एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जबकि दूसरे ने जिंदा हैंड ग्रेनेड विस्फोट करने की कोशिश की। इंस्पेक्टर निशांत दहिया, SI (अब इंस्पेक्टर) मंजीत और SI अमित भाटी ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया और जिंदा ग्रेनेड व हथियार बरामद किए।
अगस्त 2024 में एक अन्य साहसिक कार्रवाई में इंस्पेक्टर मनोज, SI अंशु और हेड कांस्टेबल अलीम ने हथियारबंद अपराधी रिजवान अली को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक भरी हुई पिस्तौल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
इसके अलावा, दशकों की अनुकरणीय सेवा के लिए रिटायर्ड SI गैनेन्द्र सिंह राणा और SI नवल कुमारी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। वहीं, इंस्पेक्टर निशांत दहिया, इंस्पेक्टर मंजीत जागलान, SI अमित भाटी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार और कृष्ण कुमार को भी आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाइयों के लिए वीरता पदक प्रदान किए गए हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228