10 गौवंशों पर कुल्हाड़ी से हमला की खबर निकली अपवाह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में थाना लोरमी में एक गाय को चोंट पहुंचाने वाले अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- थाना लोरमी ग्राम झझपुरी के 10 गौवंशों पर कुल्हाड़ी से हमला की खबर अफवाह निकली है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चली है जो पूरी तरह निराधार है।
मामले अनुसार 26 अप्रैल को राजा राम साहू निवासी ग्राम झझपुरी थाना लोरमी में जाकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी गाय चरने के लिये गांव के आस-पास खेत-खलिहान में गयी थी.

जिसका पैर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया, जिसका पता सार्वजनिक स्थल से ग्राम कोटवार के मुनादी के माध्यम से 24 अप्रैल को पता चला कि गांव में और भी अन्य व्यक्तियों से पूछने पर व गाय मालिकों के द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

पुलिस ने राजा राम की रिपोर्ट पर ग्रामवासियों का कथन लेने उपरांत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीते कल थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 325 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गांव के अन्य लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि प्रार्थी राजाराम साहू के एक गाय को चोंट पहुंचाया गया है

गांव के अन्य गौवंशो को किसी प्रकार का चोंट नहीं पहुंचाया गया है। पूर्व में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित खबर भ्रामक एवं निराधार है। प्रकाशित खबर में सत्यता नहीं पाया गया। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की भ्रामक खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देवें एवं सोशल मीडिया में पोस्ट करने से बचें। थाना में पंजीबद्ध अपराध के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *