ताजा खबर

Redmi A4 5G Launch in India: 8499 रुपये की शुरुआती कीमत में Xiaomi का सस्ता 5G स्मार्टफोन, हैरान कर देंगे इसके फीचर्स

8499 रुपये की शुरुआती कीमत में Xiaomi का सस्ता 5G स्मार्टफोन, हैरान कर देंगे इसके फीचर्स
Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Redmi A4 5G Launch in India:Redmi A4 5G शाओमी का भारत में नया फोन है। यूज़र्स इस बजट फोन से 5G स्मार्टफोन खरीद सकेंगे, जो काफी सस्ता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी शामिल है। हम इस नए शाओमी फोन पर चर्चा करेंगे।

Redmi A4 5G के फीचर

Redmi A4 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ने 6.88 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन और 120 Hz रिफ्रेश रेट दी है। 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन का अनुभव लेने के लिए लोगों को पहले काफी महंगे फोन खरीदने पड़ते थे, लेकिन अब लोग साढ़े आठ हजार रुपये के फोन में भी इसका आनंद ले सकते हैं। Redmi A4 5G की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है, इसका मतलब है कि कमजोर आंखों वाले लोगों को धूप से बचाना कठिन हो सकता है।

लेकिन शाओमी का यह फोन आंखों को बचाने वाला एक विशेषता है। कंपनी ने फोन के पिछले हिस्से में दो कैमरा सेटअप और 50MP AI कैमरा दिया है। Snapdragon 4s Gen 2 5G चिपसेट फोन का प्रोसेसर है।Redmi A4 5G में 5160mAh की बैटरी है। Android 14 पर आधारित शाओमी के उत्कृष्ट सॉफ्टवेयर Hyper OS यह फोन चलाता है। इस फोन को चार साल तक की सुरक्षा अपडेट और दो एंड्रॉयड अपडेट देने का वादा किया गया है।

कीमत और बिक्री

Redmi A4 5G को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन्स Starry Black और Sparkle Purple में लॉन्च किया है. इस फोन की सेल 27 नवंबर 2024 से शुरू होगी और इसकी बिक्री अमेज़न के प्लेटफॉर्म्स पर की जाएगी. शाओमी ने अपने इस नए फोन को सिर्फ 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

इस फोन में 8GB RAM दिया गया है, जो 4GB वर्चुअल रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि, एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.CG News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जैन तीर्थ बकेला के निर्माणाधीन मंदिर में भू-दानी का नाम होगा…जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment