भरतपुर: जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसके तहत कुल 374 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।
तीन चरणों में होगा आयोजन
रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहला चरण 22 दिसंबर 2025, सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होगा। दूसरा चरण 23 दिसंबर 2025, मंगलवार को जनपद पंचायत खड़गवां में और तीसरा चरण 24 दिसंबर 2025, बुधवार को जनपद पंचायत भरतपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, वेल्डर, फिटर, ग्राइंडर मैन, पेंटर/पावर कोटिंग और स्मॉल होइस्ट ऑपरेटर जैसे पदों पर चयन किया जाएगा। नियोजक मेसर्स सेल्फ इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेस लिमिटेड, भिलाई द्वारा इन पदों के लिए योग्यताएं और वेतनमान तय किए गए हैं।
योग्यता और वेतनमान
सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए 5वीं से 8वीं पास अभ्यर्थियों को 10,000 से 13,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जबकि 10वीं से 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह वेतन 11,000 से 15,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद के लिए स्नातक पास अभ्यर्थियों की आवश्यकता है, जिनके लिए 12,000 से 17,000 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित है।
वहीं वेल्डर, फिटर, ग्राइंडर मैन, पेंटर/पावर कोटिंग और स्मॉल होइस्ट ऑपरेटर पदों के लिए आईटीआई पास योग्यता अनिवार्य रखी गई है और इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
रोजगार मेले में 5वीं पास से लेकर स्नातक तक के योग्य अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और स्थल पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा, पहचान पत्र, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।
युवाओं से अपील
जिला रोजगार कार्यालय ने जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और रोजगार मेले में भाग लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करें।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126786
Total views : 8131053