CM साय से मिले RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन, आईपीएल मैचों के आयोजन पर चर्चा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि मुलाकात के दौरान आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम RCB की ओर से उन्हें टीम की जर्सी भेंट की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ में आगामी आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर संभावनाओं और आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

सीएम साय ने कहा कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों के लिए बेहतर सुविधाएं और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बैठक को खेल विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment