हैदराबाद: बॉलीवुड फैंस के लिए बड़े पर्दे पर एक खास सरप्राइज तैयार है। रणवीर सिंह की मच-अवेटेड एक्शन फिल्म ‘धुरंधर 2’ का टीज़र अब सिर्फ ऑनलाइन नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज किया जाएगा। यह टीज़र सनी देओल की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, जो दर्शक 23 जनवरी 2026 से बॉर्डर 2 के टिकट खरीदकर फिल्म देखने जाएंगे, उन्हें सबसे पहले बड़े पर्दे पर धुरंधर 2 का टीज़र देखने का मौका मिलेगा। मेकर्स के इस अनोखे फैसले ने टीज़र लॉन्च को एक बड़े सिनेमैटिक इवेंट में बदल दिया है। फैंस इसे “थिएटर एक्सक्लूसिव ट्रीट” बता रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ का पहला भाग 2025 में रिलीज हुआ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म की दमदार कहानी, स्टाइलिश एक्शन और रणवीर सिंह की जबरदस्त परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा था। ऐसे में इसके सीक्वल से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि ‘धुरंधर 2’ पहले पार्ट से ज्यादा बड़ी, बोल्ड और इमोशनल होने वाली है।
खबरों के मुताबिक, निर्देशक आदित्य धर टीज़र को खास अंदाज में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहली फिल्म के एंड क्रेडिट्स को रीक्रिएट कर टीज़र में शामिल किया जाएगा, ताकि दर्शकों को यह एहसास हो कि कहानी सीधे अगले चैप्टर में प्रवेश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर, ‘बॉर्डर 2’ खुद इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है। सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसी मजबूत स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म देशभक्ति, युद्ध के एक्शन और हीरोइक पलों से भरपूर मानी जा रही है। ऐसे में बॉर्डर 2 के साथ धुरंधर 2 के टीज़र का जुड़ना दर्शकों के लिए डबल ट्रीट साबित होगा।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ के 19 मार्च 2026 को रिलीज होने की उम्मीद है। इस अनोखी टीज़र रणनीति के साथ फिल्म का काउंटडाउन अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है। इतना तय है कि आने वाला एक्शन सीजन सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाका करने वाला है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146316
Total views : 8161227