अग्निवीर भर्ती : वायुसेना में भर्ती हेतु 27 अगस्त व 02 सितम्बर होगा रैली का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ओड़िसा के बरिपाडा में रैली का आयोजन किया जाएगा। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए 27 अगस्त और महिला अभ्यर्थियों के लिए 02 सितम्बर को रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में शामिल होने के लिए आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। उक्त तिथि में प्रवेश का समय प्रातः 06 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ का अवलोकन कर सकते हैं।

इसी तरह मेडिकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए वायु सेवा स्टेशन बैरकपुर पश्चिम बंगाल में रैली का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 12वीं में बायोलॉजी विषय के आवेदकों के लिए 30 अगस्त और डिप्लोमा बीएससी फार्मेसी के आवेदन के लिए 02 सितंबर को रैली का आयोजन किया जाएगा। बायोलॉजी विषय के आवेदकों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2005 से 01 जनवरी 2009 के बीच तथा डिप्लोमा बीएससी फार्मेसी के विवाहित आवेदकों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2005 और अविवाहित अभ्यर्थियों के लिए 01 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए।

वायु सेना के सार्जेंट यू संतोष एवं राजू राजपूत ने जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर कुन्दन कुमार से मुलाकात की और जिले से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अग्नि वीर बनने के लिए प्रेरित करने आग्रह किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय और एपीओ रामनाथ गुप्ता भी मौजूद रहे। वायु सेवा के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, बी आर साव स्कूल, जिला ग्रंथालय में छात्र-छात्राओं को अग्निवीर बनने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि अग्निवीर बनने के लिए छात्र-छात्राओं की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। भर्ती हेतु 12वीं पास किसी भी संकाय का विद्यार्थी भाग ले सकता है। भर्ती के लिए विभिन्न राज्यों में शिविर लगाए जाते हैं तथा हर 06 माह में ऑनलाइन आवेदन कर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पास करना होता है, फिजिकल टेस्ट होता है, दौड़ 1.6 किलोमीटर लड़कों के लिए 07 मिनट में लड़कियों के लिए 08 मिनट में तत्पश्चात पुशअप, सिटअप भी कराया जाता है। एक इंटरव्यू किया जाता है, शारीरिक परीक्षण किया जाता है, शरीर में किसी भी प्रकार का टैटू होने से अनफिट माना जाता है भर्ती हेतु कक्षा 12वीं में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है साथ ही अंग्रेजी विषय में भी 50% अंक की अनिवार्यता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment