रायपुर। सड़क हादसों में लगातार बढ़ रही मौतों को देखते हुए पुलिस ने बड़ा निर्णय लिया है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब शहर के किसी भी शोरूम से बिना हेलमेट दिए दोपहिया वाहन नहीं बेचे जा सकेंगे।
आदेश के अनुसार, शोरूम संचालकों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे प्रत्येक टू-व्हीलर के साथ ग्राहक को हेलमेट उपलब्ध कराएं। इस नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित शोरूम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है।

Author: Deepak Mittal
