रायपुर | 5 अगस्त 2025: 1 मई की रात 30 लाख की सनसनीखेज लूट… 4 गिरफ्तार, लेकिन मास्टरमाइंड अब तक फरार! आखिरकार पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर से उसे भी पकड़ ही लिया।
कौन है योगेश नाई और क्यों मच गया था हड़कंप?
-
नाम: योगेश नाई
-
उम्र: 20 वर्ष
-
निवासी: डुगरगढ़, जिला बीकानेर (राजस्थान)
-
गिरफ्तारी की तारीख: 3 अगस्त 2025
-
कहां से पकड़ा गया: बीकानेर, राजस्थान
-
कब जेल भेजा गया: 4 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर
क्या है 30 लाख की लूट का पूरा मामला?
1 मई 2025 की रात करीब 7:45 बजे, महावीर प्रसाद शर्मा समता कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी 4-5 अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका, मारपीट की और 30 लाख रुपये से भरा बैग लूट ले गए।
थाना आजाद चौक पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर 309(4), 61 BNS की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार?
पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर पहले ही 4 आरोपियों को 14 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया था:
-
कालू राम भार्गव
-
गुणानंद प्रजापत
-
भवानीशंकर सास्वत उर्फ लालजी
-
रवि शर्मा
ये सभी भी डुगरगढ़, बीकानेर के निवासी हैं और पूछताछ में लूट में शामिल होने की बात कबूल चुके हैं।
आखिर कैसे हुआ योगेश नाई की गिरफ्तारी का बड़ा खुलासा?
-
लूट के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी योगेश नाई की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार राजस्थान में दबिश दे रही थी।
-
आखिरकार, 3 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली और डुगरगढ़ से उसे धरदबोचा गया।
-
4 अगस्त को कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
क्या बरामद हुआ लूटा हुआ पैसा?
फिलहाल, 30 लाख की रकम की बरामदगी की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लूटी गई रकम कहां और कैसे छुपाई गई।
सख्त पुलिसिया निगरानी और टीम वर्क की मिसाल
इस पूरे ऑपरेशन में रायपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर बेहतरीन तालमेल दिखाया।
एसपी रायपुर के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने एक-एक आरोपी को पकड़कर केस की बड़ी कड़ी को सुलझाया।
अब अलर्ट रहें!
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है:
-
बड़ी रकम के साथ यात्रा न करें।
-
संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत 112 या नजदीकी थाने में सूचना दें।

Author: Deepak Mittal
