रायपुर: हेडमास्टर ने महिला BEO से की जमकर मारपीट, गला भी दबाया, देखें VIDEO

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर के अभनपुर में महिला बीईओ के साथ एक हेडमास्टर ने जमकर मारपीट कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, हेड मास्टर राजन बघेल बीईओ कार्यालय में उससे घुसकर मारपीट की और उसका गला दबाया। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने जैसे तैसे बीच बचाव करते हुए हेड मास्टर को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया। चूंकि अपराध जमानती था इसलिए हेड मास्टर को थाने से जमानत दे दी गई।

क्या है पूरा मामला ?

बीईओ धनेश्वरी साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, जिसके मुताबिक 2 दिसंबर की दोपहर को परसदा स्कूल के प्रधान पाठक राजन बघेल सीआर श्रेणी की मार्किंग के लिए कार्यालय में आए और श्रेणी सुधार के लिए महिला BEO पर दबाव बनाने लगे। लेकिन बीईओ ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया, जिससे हेड मास्टर भड़क गए और फाइल को बीईओ के मुंह पर दे मारा। इसके बाद हाथापाई करते हुए गला दबाने लगे। मारपीट के दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया।

बीईओ ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत

मारपीट के बाद बीईओ अभनपुर थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई और मारपीट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल के खिलाफ धारा 115 2, 296, 351 2 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। चूंकि अपराध जमानतीय था, जिसकी वजह से उसे थाने से जमानत दे दी गई। इस मामले की शिकायत पीड़िता बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment