रेलवे ने बदल दिया टिकट रिजर्वेशन नियम..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए भारतीय रेलवे समय-समय पर कदम उठाता रहता है। अब रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। रेल से सफर करने वाले यात्री अब केवल 60 दिन पहले तक ही टिकट बुक कर सकेंगे।

आगामी एक नवंबर से रेल मंत्रालय द्वारा यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। अभी रेल यात्री 120 दिन पहले रेलगाड़ी की टिकट बुक कर सकते हैं। गुरुवार को रेल मंत्रालय की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।

रेलवे मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आरक्षित टिकट लेने के लिए अभी यात्री 120 दिन पहले बुकिंग करते हैं, लेकिन आगामी 1 नवंबर से इसमें बदलाव किया जा रहा है और इस अवधि को घटाकर 60 दिन किया जा रहा है।

इसका असर 31 अक्टूबर तक बुक की जाने वाली टिकटों पर नहीं पड़ेगा और यात्री 120 दिन पहले टिकट ले सकेंगे। यात्री उन टिकटों को भी कैंसल कर सकेंगे जिनके जाने में 60 दिन से अधिक समय बचा हुआ है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment