बालोद में सड़क हादसा, रेलकर्मी के बेटे की मौत
नाबालिग दोस्त की बाइक पर अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दूसरा गंभीर रूप से घायल
बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गुदुम गांव के दो नाबालिग दोस्त बिना परिवार को बताए रात लगभग 10 बजे बाइक से घूमने निकले थे। रात करीब 2 बजे अवारी नाला गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में 14 वर्षीय एक किशोर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 17 वर्षीय साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक के शव को मरच्यूरी में रखवाया गया, वहीं घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता रेलवे में कार्यरत हैं और उन्होंने दो महीने पहले ही नई बाइक खरीदी थी। दोनों किशोर उसी बाइक से रात में घूमने निकले थे, लेकिन यह सैर उनके लिए दर्दनाक साबित हुई। पुलिस ने हादसे की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146480
Total views : 8161470