माय लकी फेस में पुष्पा व एक कदम विरासत की ओर में तान्या बनी विजेता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

बिल्हा- श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम 2025 बिल्हा में नवयुवक समिति, महिला समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, महिला समिति द्वारा आज अपने पार्टनर के साथ रोटी बेलने का कार्यक्रम हम साथ साथ हैं प्रतियोगिता रखा गया, जिसमें 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के निर्णायकों में सुनीता अग्रवाल ,प्रेमशिला अग्रवाल, निशा अग्रवाल और रजनी बंसल रहे। कार्यक्रम के आयोजक सुधा बंसल, लक्ष्मी बिंदल, मंजू अग्रवाल और अंजु गोयल रहे।

सेवई की नमकीन व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। किसी ने कटलेट बनाया तो किसी ने पोहा बनाया। रंग बिरंगे व्यंजनो से निर्णायक मंडल रसना केडिया, रेनू अग्रवाल, शीतल, अग्रवाल, रिंकल अग्रवाल भी हतप्रभ रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन सीमा बिंदल, चंदा गर्ग, संगीता गुप्ता और पायल अग्रवाल रहे। रात में सभी वर्गों हेतु ऑनलाइन क्वीज कंपटीशन अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित किया गया है।


माय लकी फेस प्रतियोगिता में लूडो के पासा से नंबर लाकर अपने चेहरे पर बिंदी लगानी थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुष्पा अग्रवाल और द्वितीय श्रद्धा अग्रवाल रही। इस कार्यक्रम के आयोजक पूनम अग्रवाल, रीता अग्रवाल ,शारदा अग्रवाल और ज्योति मित्तल रहे। इस कार्यक्रम के निर्णायक सुनीता अग्रवाल मंजू अग्रवाल अनीता अग्रवाल रहे।


एक कदम विरासत की ओर प्रतियोगिता में अपने 12 महीने की 15 तिथियां के त्योहारों के नाम लिखने में तान्या अग्रवाल प्रथम रही और नीतू अग्रवाल द्वितीय आई। इस कार्यक्रम के आयोजक उमा‌ केडिया ,श्वेता अग्रवाल,सविता अग्रवाल और दुर्गा अग्रवाल रहे। इस कार्यक्रम के निर्णायक राखी बिंदल कविता बंसल, कविता बंसल निपानिया रहे .


इन प्रतियोगिताओं में महिला समिति से अर्चना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,कृति अग्रवाल, लक्ष्मी गोयल, दिशा अग्रवाल, मधुलिका गुप्ता संगीता गुप्ता उमा केड़िया नीतू अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।
अगले दिन अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा कबड्डी और जस्ट ए मिनिट कार्यक्रम रखा गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment