
पुनित जेजानी
जिला ब्यूरो गडचिरोली महाराष्ट्र
गडचिरोली : जिला खेल अधिकारी कार्यालय, गडचिरोली ने युवा कल्याण अनुदान योजना के अंतर्गत जिले की पात्र एवं अधिकृत संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इनमें समाजसेवा शिविर, ग्रामीण विकास कार्यक्रम, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य निदान शिविर, बाल विवाह विरोधी अभियान, अस्पृश्यता उन्मूलन, प्रथमोपचार प्रशिक्षण, युवा सदस्यता कार्यक्रम, व्यवसाय मार्गदर्शन, वाद-विवाद, वक्तृत्व, सांस्कृतिक गतिविधियाँ (नाटक, संगीत, नृत्य) तथा युवा नेतृत्व शिविर आदि शामिल हैं।
इच्छुक संस्थाएँ अपने प्रस्ताव 4 सितंबर 2025 तक निर्धारित आवेदन पत्र सहित जिला खेल अधिकारी कार्यालय, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक भवन, कॉम्प्लेक्स, गडचिरोली में जमा कर सकती हैं।
विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र भी यहीं से प्राप्त किए जा सकते हैं।

Author: Deepak Mittal
