
ग्राम बोड़तरा के सहकारी समिति में किसानों को मिलेगी सस्ती दर पर दवाई
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा अभिनव पहल करते हुए लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बोड़तरा सहकारी समिति में प्रधानमंत्री जन आरोग्य औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसके माध्यम से वहां पहुंचने वाले किसानों को 50 से 90 प्रतिशत की छूट पर दवाई उपलब्ध होगी। किसानों ने कहा कि अब स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर दवाई के लिए बाहर मेडिकल दुकान नहीं जाना पड़ेगा।

समय और पैसे की बचत होगी। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की। बता दें कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में धान उपार्जन केन्द्रों व सहकारी समितियों में किसानों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोड़तरा सहकारी समिति में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर ने बताया कि सामान्य दवाईयां से जन औषधि केंद्र की दवाईयां 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कम कीमत में दवाइयां उपलब्ध कराने करने के लिए महत्वपूर्ण योजना है। इस दौरान सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं हितेश श्रीवास, सीसीबी नोडल संतोष सिंह ठाकुर सहित किसान मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146354
Total views : 8161287