दुर्ग। दिवाली के मौके पर जहां लोग रोशनी और खुशियों का त्योहार मना रहे थे, वहीं कुछ लोग जुए की महफिल सजा रहे थे। लेकिन पुलिस की सख्त तैयारी के चलते उनकी दिवाली जेल में मन गई।

दुर्ग पुलिस ने रविवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलने वालों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में कुल 14 मामलों में 54 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।






आरोपियों के पास से 1 लाख 45 हजार रुपए नकद, 6 मोबाइल फोन, 1 बुलेट मोटरसाइकिल और 2 चारपहिया वाहन बरामद किए गए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत 20 लाख 61 हजार रुपए आंकी गई है।
सूचना के आधार पर अमलेश्वर थाना पुलिस ने ग्राम करगा के एक फार्महाउस में दबिश दी, जहां से 6 आरोपियों को ताश की गड्डियों, 1 लाख 11 हजार 230 रुपए नकद, 6 मोबाइल, 1 बुलेट और 2 चारपहिया वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया। अकेले इस कार्रवाई में 19 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।










दिवाली के दौरान जुए की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। जिले के अमलेश्वर, कुम्हारी, उतई, धमधा, नेवई, छावनी थाने सहित जेवरा-सिरसा और अंजोरा चौकी की टीमों ने संयुक्त रूप से यह बड़ी कार्रवाई की।

Author: Deepak Mittal
