बालोद में हाईप्रोफाइल जुए की फड़ पर पुलिस का छापा, 16 जुआरी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईप्रोफाइल जुए की फड़ पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 16 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह छापा ग्राम डगनिया स्थित ग्रीन कोया फार्म के फ्लैट नंबर 10 के लॉन में मारा गया, जहां आरोपी बड़ी रकम दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे।

गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 12 सौ रुपये नकद और 3 कारें जब्त की हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गुंडरदेही थाना में अपराध दर्ज कर धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विवेचना शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

मोहम्मद फहीम (38) – गंज पारा, दुर्ग

प्रमोद निवारे (37) – चंगोराभाठा टिकरापारा, रायपुर

रोशन कुमार (37) – इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर

अनिकेत लक्ष्यवाणी (27) – रतन कॉलोनी दानिटोला, धमतरी

राजीव तिवारी (34) – शक्ति बाजार, रायपुर

केवल दास भारती (30) – कमल विहार, रायपुर

नागेश्वर साहू (29) – कांदुल मोहदापारा, रायपुर

ओमप्रकाश चंद्रा (32) – देवसागर भटगांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़

जितेंद्र सिंधी (32) – इंद्रप्रस्थ मस्जिद के पास, रायपुर

मनीष पटेल (30) – लाखेनगर, रायपुर

संजय महेश्वरी (50) – गंजपारा, दुर्ग

पप्पू साहू (38) – राजीव नगर, दुर्ग

हेमलाल ढीमर (26) – रुआबांधा, दुर्ग

परमानंद कुर्रे (30) – हंचलपुर अर्जुनी, धमतरी

कमलेश साहू (54) – बोरियाखुर्द, रायपुर

जितेंद्र सिंह (32) – बोरियाखुर्द, रायपुर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment