स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश, स्टाफ से की पूछताछ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम। शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार देर शाम न्यू रोड स्थित ऑरा थाई स्पा पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान टीम ने गंभीरता से जांच करते हुए स्टाफ व काम करने वाली युवतियों से पूछताछ की।

पुलिस की इस कार्रवाई में करीब दर्जनभर महिला पुलिसकर्मी सहित जवान मौजूद रहे। टीम ने स्पा सेंटर के कमरों की तलाशी ली, रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच की और पंचनामा भी तैयार किया।

जानकारी के अनुसार, स्पा सेंटर में तीन युवतियां काम करती पाई गईं। उनसे भी पूछताछ की गई।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहरभर में होटल, लॉज व स्पा सेंटरों की जांच की जा रही है, ताकि संदिग्ध व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

जांच टीम में शामिल अधिकारी
कार्रवाई के दौरान औद्योगिक थाना प्रभारी गायत्री सोनी, निरीक्षक रेखा चौधरी, निरीक्षक पार्वती गौड़, सब इंस्पेक्टर राजश्री सिसोदिया, साइबर सेल प्रभारी मयंक व्यास सहित पुलिस बल मौजूद रहा। इनके साथ पिंटू विश्वकर्मा, गौरव, राणा प्रताप, मेईडा, जितेंद्र चौधरी, किशन वर्मा और गीतांजलि जोशी भी टीम में शामिल थे

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment