रायपुर: राजधानी रायपुर में इसी महीने की 23 तारीख से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके तहत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रह चुके आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनके साथ दर्जनभर अधिकारियों को एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी के पद पर तैनात किया गया है, जिन्होंने पदभार संभालने के बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इस बीच रायपुर पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला ने कमिश्नरी क्षेत्र के थाना इलाकों को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने से ठीक पहले जारी किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
जारी आदेश के अनुसार आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संबंध में, पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पूर्व जारी सभी स्थानांतरण आदेश स्थगित किए गए हैं। साथ ही जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को नई पदस्थापना के लिए रवानगी दी जानी थी, उन्हें फिलहाल रवानगी नहीं देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
पुलिस आयुक्त के इस फैसले को कमिश्नरी व्यवस्था के सुचारु क्रियान्वयन और थाना क्षेत्रों में प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148189
Total views : 8164237