ग्राम पैजनिया के अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही,03 तस्कर गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटील के मार्गदर्शन पर अवैध शराब जुआ सट्टा व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में “ऑपरेशन बाज” के तहत थाना लोरमी मेँ मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पैजनिया में अधिक मात्रा में शराब लाकर गांव में बेचा जा रहा है कि सूचना पर अलग अलग पुलिस टीम बनाकर ग्राम पैजनिया रवाना किया गया।

टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थानों पर घेराबंदी कर दबीश दिया गया जहाँ 03 व्यक्तियों को पकडा गया जिनका नाम पता पुछने पर 01. संजय कश्यप पिता श्रवण उम्र 35 साल 02. मालती कश्यप पति दशरथ उम्र 38 साल 03 मानकी उर्फ भूरी कश्यप पति रामकुमार उम्र 50 साल निवासी पैजनिया थाना लोरमी का होना बताये जिनके कब्जे से कुल 30 नग देशी प्लेन शराब व 12 लीटर महुआ शराब रखे पाये जाने से शराब रखने के संबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने कहा गया ।

किंतु उनके द्वारा वैद्य दस्तावेज पेश नहीं किया गया जिसे समक्ष गवाहन जप्त किया गया थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 504, 505, 506/25 धारा 34(2)59 (क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आरोपियों को पेश किया गया न्यायिक रिमांड मिलने पर आरोपियों क़ो जेल दाखिल किया गया ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश वैष्णव, सउनि, रामकुमारी यादव,निर्मल घोष, प्र.आर 27 शेषनारायण कश्यप, प्र.आर.18 जयप्रकाश दुबे आर.203 ईश्वर मरावी आर 363 युगल किशोर उपाध्याय आर 264 पुरुषोत्तम ध्रुव आर 411 अनिल कश्यप सैनिक 50 कुलदीप राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment